निसिंग के युवक मोनू वर्मा का शव मंगलवार को अमरीका से पैतृक शहर में पहुंचा जहां सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी और अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बता दें कि मोनू की 12 जुलाई की रात को अमरीका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक मोनू (26) को करीब तीन साल पहले परिवार ने 35 लाख रुपए का कर्ज लेकर डंकी से अमरीका भेजा था, वह वहां नौकरी कर रहा था। जब वह काम से लौट रहा था तो उसी दौरान उसको गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी। उसके बाद परिवार के सदस्य को पता चला तो उन्होंने शासन व प्रशासन से गुहार लगाई। मृतक पवन के पिता पवन ने अमरीका में रह रहे भारतीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने अपने बेटे का शव भारत लाने में मदद की गुहार लगाई थी और वहां मौजूद भारतीयों ने मदद की। उसके बाद शव निसिंग आ सका। इस अवसर पर भाजपा नेता जनक पोपली, पार्षद लब्बू जांगड़ा, रामकुमार, रिंकू, अनिल शर्मा, पूर्व एम.सी. शिवकुमार मौजूद थे।















































