पानीपत में SHO समेत 5 कर्मियों पर जानलेवा हमला

Parmod Kumar

0
136

हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली थाना क्षेत्र में गांव मतरौली के पास SHO समेत 5 पुलिसकर्मियों की हत्या का प्रयास किया गया। दरअसल, पुलिस ने रेत से भरे ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया। जिस पर चालक ने सीधी टक्कर सरकारी गाड़ी में मार दी, इससे गाड़ी पलट दी।

साथ ही पुलिसकर्मियों पर भी ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने मौके से भागने का भी प्रयास किया। मगर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ SHO की शिकायत पर बापौली थाना पुलिस ने IPC की धारा 186, 427, 332, 353 व 307 समेत माइनिंग एक्ट 21(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में थाना के SHO एसआई महाबीर सिंह ने बताया कि वे गुरुवार शाम को HC संदीप, HC तेजपाल, SPO धर्मबीर व चालक SPO नाहर सिंह के साथ सरकारी बोलेरो HR06GV-4026 में गश्त पर गांव मतरौली में खोजकीपुर मोड़ के पास मौजूद थे।

इसी दौरान उन्हें गांव खोजकीपुर की ओर से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत से भरी हुई आती हुई दिखाई दी। जिसको टीम ने गाड़ी से नीचे उतर कर रोकने का इशारा किया। पुलिस का इशारा पाकर ट्रैक्टर ड्राइवर ने हत्या करने के इरादे से सीधी टक्कर पुलिस की गाड़ी को मारी। मौके पर खडे़ SHO और अन्य पुलिसकर्मियों ने साथ लगते गेहूं के खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। टक्कर लगते ही पुलिस की सरकारी गाड़ी पलट गई। HC संदीप ने भागकर चालक SPO नाहर सिंह को गाड़ी से बाहर निकाला। आरोपी ट्रैक्टर को चलता हुआ ही छोड़कर मौके से भागने लगा। जिसे पुलिस ने तत्परता से मौके पर काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान मोनू उर्फ गलूरी निवासी गांव हथवाला, समालखा के रूप में बताई।