सिरसा जिले के गांव देसुमलकाना के रहने वाले 30 वर्षीय गुरप्रीत सिंह की पुलिस हिरासत में मौत होने का मामले ने तूल पकड़ लिया है, आज इस केस में मजिस्ट्रेट की जांच शुरू हो गयी है, दोपहर बाद मृतक युवक के शव् का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव को लेने से इंकार कर दिया है, कहा है कि जब तक एंटी नारकोटिक्स के दाताराम और इसकी टीम को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वे युवक का संस्कार नहीं करेंगे, गांव के सैकड़ों लोगों ने सिविल होस्पिटल में धरना दे दिया, वही, पुलिस ने इस केस में दाताराम सहित उनकी टीम के सदस्यों पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|