हरियाणा में नौरी के लिए परेशान युवक की मौत ग्रुप-डी में भी नंबर नहीं आने पर उठाया ये कदम

Parmod Kumar

0
29

हिसार जिले के हांसी में सरकारी नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार गांव जीतपुरा निवासी मोनू यादव ने गांव देपल के पास कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। मोनू के पिता ने दिए बयान में बताया कि उनका बेटा मंगलवार को भिवानी जाने की बोल कर घर से निकला था। उन्होंने दोपहर को बेटे को फोन किया तो उसने एक घंटे बाद घर पहुंचने की बात कही। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इसके कुछ समय बाद पुलिस का फोन आया कि बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। पिता ने बताया कि मोनू ने एमएससी किया हुआ था। वह बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग भी देता था। उन्होंने बताया कि मोनू के पढ़ाए कई बच्चों को सरकारी नौकरी मिल गई। लेकिन मोनू को नहीं मिली। तीन दिन पहले ग्रुप-डी की लिस्ट जारी हुई थी। उसमें भी मोनू का नाम नहीं आया। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया।