जगमाल वाली डेरा के मुखिया महाराज बहादुर चंद ‘वकील साहब’ का स्वर्गवास!

parmod kumar

0
38

जगमाल वाली डेरा के मुखिया के स्वर्गवास की सूचना श्रद्धालुओं को वीरवार सुबह मिली। जगमालवाली के संत बहादुर चंद पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। डेरे में डेरा प्रेमियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। लोग देश-विदेशों से उनके दर्शन करने के लिए डेरे में पहुंचने लगे हैं।

 

 

संत बहादुर चंद डबवाली के गांव चौटाला के रहने वाले थे। उनका जन्म मनी राम बिश्नोई (सिहाग) और मनोहरी देवी के घर 10 दिसंबर 1944 को हुआ था। आठ वर्ष की आयु में उनका दाखिला गांव के ही स्कूल में कराया गया। जहां इनके अध्यापक ने इन्हें देखकर कहा कि यह बालक महान आत्मा है। स्कूल में अधिकतर समय ये अन्य विद्यार्थियों से अलग रहते तथा सदैव ध्यान में ही रमे रहते।