आज दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर डीडीएमए की बैठक में होगा फैसला

Parmod Kumar

0
284

कोरोना की स्थिति में सुधार के मद्देनजर, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शुक्रवार को होने वाली बैठक में स्कूलों को दोबारा खोलने पर फैसला लिया जा सकता है. सूत्रो का कहना है कि प्राधिकरण की बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे. बैठक एक समिति की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी. इस कमेटी ने अगले महीने से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को दोबारा खोलने का सुझाव दिया है.

केजरीवाल ने बुधवार को कहा था कि दिल्ली सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को फिर से खोलना चाहती है, लेकिन छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए सभी पक्षों पर विचार कर रही है. दिल्ली में स्कूल खोलने को लेकर दिल्ली सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी.

ये हैं एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव

सूत्रों के मुताबिक कमेटी की सिफारिश है कि सभी क्लास के लिए स्कूल खोले जाएं. इसी के साथ स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाने की सिफारिश की गई है. सिफारिशों के अनुसार पहले बड़ी क्लास के छात्रों के लिए स्कूल खोले जाए. इसके बाद मिडिल और आखिरी में प्राइमरी क्लास खोली जाएं. वहीं अंतिम फैसला DDMA की बैठक में लिया जाएगा. दरअसल दिल्ली में स्कूल किस तरह खोले जाएं, इसको लेकर दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया था.

तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी

वहीं सितंबर के अंत में तीसरी लहर की आशंका के बीच दिल्ली सरकार कोरोना से लड़ने के लिए इंतजाम करने में जुटी है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राजधानी में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है और कोरोना वायरस के मरीजों के लिए 37,000 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है.

दिल्ली में 45 नए मरीज

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया. जबकि संक्रमण के 45 नए मामले सामने आए. संक्रमण की दर 0.06 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद 16वीं बार एक दिन में संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई, 24 जुलाई, 29 जुलाई, 2 अगस्त, 4 अगस्त, 8 अगस्त, 11 अगस्त, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 21 अगस्त, 22 अगस्त, 23 अगस्त और 24 अगस्त को भी संक्रमण से मौत को कोई मामला सामने नहीं आया था. इससे पहले दो मार्च को भी संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई थी. उस दिन संक्रमण के 217 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 प्रतिशत रही थी.