Lockdown में प्राइवेट स्कूल का फरमान, पुरे साल की फीस दो, SLC लो, बच्चों को नहीं देने दिए टेस्ट!

Parmod Kumar

0
505
हरियाणा के सिरसा में स्थित शक्तिनगर में श्री राम न्यू सतलुज स्कूल का एक मामला सामने आया है, एक महिला ने डीसी और सीएम विंडो पर शिकायत देकर स्कूल प्रशासन पर पुरे साल की फीस मांगने और एसएलसी न देने का आरोप लगाया है, महिला ने कहा है उसकी मृतक बहन के तीन बच्चे इस स्कूल में पढ़ते थे, पुरे साल बच्चे स्कूल नहीं गए क्योंकि कोरोना काल था, उसके अलावा बच्चों ने ऑनलाइन क्लास भी अटेंड नहीं की, क्योंकि उनके पास एंड्रॉयड फ़ोन नहीं था, अब स्कूल प्रशासन की ओर से उनको पुरे साल की फीस देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है, जब बच्चों की एसएलसी मांगी गयी तो कहा गया कि पहले फीस दो फिर एसएलसी देंगे, देखिये स्कूल प्रशासन ने रखा अपना पक्ष, स्कूल के मैनेजर बोले: आरोप निराधार है, फीस देंगे तो एसएलसी मिलेगी, बच्चों की फीस पेंडिंग है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह