राज्यसभा सांसद दीपेंदर हुड्डा आज सिरसा पहुंचे, डबवाली जाते सिरसा बाईपास पर युवा कांग्रेस नेता मनोज जांदू और सुमित गोदारा ने उनका जोरदार स्वागत किया, सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने दीपेंदर हुड्डा पर पुष्प वर्षा की, इस दौरान दीपेंदर हुड्डा ने सड़कनामा के साथ बातचीत में कहा कि 29 मई को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम फतेहाबाद में होगा, इस प्रोग्राम के डर से बीजेपी और जेजेपी ने भी फतेहाबाद के 100 किलोमीटर के दायरे में रैलियां रखी है, ये डर है, अब सरकार को जनता के बीच आना पड़ेगा, दीपेंदर हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर भी बड़ा बयान दिया, कहा कि उनको मनाएंगे, कांग्रेस में सबको साथ लेकर चला जायेगा, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह















































