रेवाड़ी एम्स के शिलान्यास पर दीपेंद्र हुड्डा ने उठाए सवाल, बीजेपी सरकार को बताया अहंकारी

lalita soni

0
82

 

deependra hooda raised questions on foundation stone of rewari aiims

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेवाड़ी के मनेठी में होने वाले एम्स के शिलान्यास पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहती है

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेवाड़ी के मनेठी में होने वाले एम्स के शिलान्यास पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा सरकार इसका राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। उन्होंने एम्स के निर्माण में हो रही देरी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। ओबीसी समाज को जनसंख्या के आधार पर लाभ देने की बात तो कही लेकिन कांग्रेस द्वारा कितने टिकट दिए जायेंगे के सवाल पर बात को गोल कर गए।

उन्होंने प्रदेश में जातीय जनगणना कराने की बात कही है। दीपेंद्र हुड्डा आज रोहतक के भिवानी रोड पर आयोजित विश्वकर्मा डे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। उन्होंने कामना की है कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से पूरे देश व प्रदेश में खुशहाली आएगी। कार्यक्रम के बाद दीपेंद्र सिंह हुड्डा पत्रकारों से बात कर रहे थे।

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रेवाड़ी के मनेठी में होने वाले एम्स के शिलान्यास पर सवाल उठाते हुए कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल के 9 साल पूरे कर दिए लेकिन समय रहते एम्स का निर्माण करवाने में सफल नहीं हो पाई है। अब चुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश सरकार इसका शिलान्यास करवा कर कहीं न कहीं राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा की मुख्यमंत्री से लेकर प्रत्येक मंत्री और विधायक अहंकार में भरे हुए हैं, यहां तक कि मुख्यमंत्री तो अपने जन संवाद कार्यक्रम में ही अहंकार की बात करते हैं।

उन्होंने प्रदेश में जातीय आधार पर जनगणना कराये जाने की बात का समर्थन करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर एजेंडा है। इसलिए प्रदेश में भी जातीय आधार पर जनगणना होनी चाहिए और  ओबीसी वर्ग को जातीय आधार पर राजनीतिक लाभ मिलना चाहिए। पत्रकारों ने जब प्रदेश कांग्रेस द्वारा जातीय आधार पर ओबीसी समाज को कितनी टिकट दी जाएंगी की बात पूछी तो वह इस सवाल को गोल कर गए।