ज़िलों के पुनर्गठन के साथ कुछ नए ज़िले बनाने की प्रक्रिया शुरू करते हुए जहां राज्य सरकार ने मंत्रियों पर आधारित एक कैबिनेट सब कमेटी गठित कर दी है। वहीं असंध उपमंडल को राज्य के नए ज़िले का दर्जा और आकार प्रदान करने की मांग के साथ क्षेत्र का एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल असंध की पैरवी करने चंडीगढ़ पहुंचा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने जारी एक वक्तव्य में बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आज कमेटी के अध्यक्ष कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर और अन्य सदस्य मंत्रियों जयप्रकाश दलाल, महिपाल ढांडा और सुभाष सुधा से अलग अलग मुलाक़ात कर एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में असंध को जिला बनाने के पक्ष में विभिन्न तथ्यात्मक दलीलें दी गई है। उन्होंने कहा कि अगर सब कमेटी की तरफ़ से इस प्रतिनिधिमंडल को उसके सम्मुख हाज़िर होकर दलीलें पेश करने का अवसर दिया गया तो यह कार्य भी प्रभावी ढंग से किया जायेगा।
भाजपा प्रवक्ता डॉ. चौहान ने कहा कि प्रदेश में ज़िलों के पुनर्गठन पर विचार करने और इस संबंध में अपनी अनुशंसा देने के लिए भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा के मंत्री परिषद के सदस्यों पर आधारित कमेटी का गठित किया जाना था एक सकारात्मक पहल है। नागरिकों की सुविधा और प्रशासनिक कार्यकुशलता में वृद्धि के लिए ज़िलों के पुनर्गठन की आवश्यकता समय के साथ महसूस की जाती रही है।