दिल्ली : सीबीआई दफ्तर में आग लगी बिल्डिंग से निकल रहा धुएं का गुबारा, फायर ब्रिगेड पहुंची।

Parmod Kumar

0
308

भीषण गर्मी और उमस के बीच दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की बड़ी घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामले में बृहस्पतिवार सुबह लोधी रोड स्थित सीबीआइ दफ्तर में आग लग गई। वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। वहीं, आग पार्किंग एरिया के इलेक्ट्रॉनिक रूम में बताई जा रही है। फिलहाल दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है, दमकल की टीम फिलहाल कूलिंग का काम कर रही है।वहीं,एक दिन पहले दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-50 स्थित रवि नॉडी स्कूल प्ले स्कूल के द्वितीय तल पर बुधवार सुबह आग लग गई। घटना में तीन शिक्षक इमारत परिसर व एक सुरक्षा गार्ड लिफ्ट में फंस गया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से द्वितीय तल पर खिड़की तोड़कर परिसर में दाखिल हुई और लिफ्ट का दरवाजा खोलकर सुरक्षा गार्ड को समय रहते बाहर निकाला। वहीं अन्य लोगों को सीढि़यों से बाहर निकाला गया। इस कारण बड़ा हादसा टल गया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दमकल के साथ पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। रवि नोडी प्ले स्कूल परिसर के द्वितीय तल पर एरोज अप्रीमियम कोचिंग इंस्टीट्यूट है। इसमें आठ से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते अभी यहां से आनलाइन ही छात्रों को शिक्षक पढ़ाने का काम कर रहे हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे परिसर के सर्वर रूम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और इसका धुआं पूरे परिसर में फैलने लगा। आग की घटना के बाद बिजली जाने से लिफ्ट रुक गई और एक स्कूल का सुरक्षाकर्मी तृतीय पर लिफ्ट में फंस गया। वहीं तीन शिक्षक भी द्वितीय तल पर फंस गए। आग की घटना से चीख पुकार मच गई। सूचना पर दमकल की पांच गाडि़यों के साथ 25 से अधिक फायरकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।

हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के सहारे सुरक्षागार्ड को नीचे उतारा

आग के चलते पूरे परिसर में धुआं फैल गया था। दमकल की टीम को द्वितीय तल पर पहुंचने के लिए नोएडा प्राधिकरण की हाईड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद लेनी पड़ी। दमकलकर्मी हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के सहारे तृतीय तल पहुंचे और इसके बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला और इसमें फंसे स्कूल के सुरक्षा गार्ड विनोद (45) को बाहर निकाला। सुरक्षागार्ड को हाईड्रोलिक प्लेटफार्म के सहारे ही नीचे उतारा गया। वहीं बाकी तीन कर्मी आबिद, सुषमा और राहुल को धुआं कम होने के बाद सीढि़यों से नीचे उतारा गया। घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट और नोएडा प्राधिकरण अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

खिड़कियों को तोड़कर अंदर दाखिल हुई दमकल टीम

सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिस समय आग लगी एक सुरक्षागार्ड लिफ्ट में था। लिफ्ट में धुआं भर जाने के कारण गार्ड को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उसका दम घुट रहा था। काफी मात्रा में धुआं उसके अंदर भी चला गया। दमकलकर्मियों ने जान पर खेलकर समय रहते सुरक्षागार्ड को बाहर निकाला। धुआं निकालने के लिए शीशे की खिड़कियों को तोड़ना पड़ा। इसके बाद घायल सुरक्षागार्ड को बाहर निकाल नियो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। स्कूल में फायर फाइटिंग सिस्टम व एनओसी की दमकल विभाग की ओर जांच की जा रही है।