दिल्ली विधानसभा 2025: 27 साल बाद बीजेपी की वापसी, केजरीवाल को करारी हार
दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के साथ बीजेपी सत्ता में
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 5 फरवरी को मतदान संपन्न हुआ और आज मतगणना के नतीजे सामने आ रहे हैं। प्रारंभिक रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐतिहासिक बढ़त बनाई है और 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी कर रही है। बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों पर आगे है।
केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका
आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उनके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए हैं। हालांकि, आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने अपनी सीट पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार भी बेहद निराशाजनक रहा और पार्टी मात्र एक सीट तक सिमट गई।
मोदी लहर ने बदला दिल्ली का सियासी परिदृश्य
इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा पूरी तरह हावी रहा। दिल्ली की जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताते हुए उसे सत्ता सौंपने का निर्णय लिया। वहीं, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की रणनीति इस बार कारगर साबित नहीं हुई और पार्टी की सीटें कम हो गईं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए और कांग्रेस के उम्मीदवारों को करारी हार मिली।
पिछले दो चुनावों में बीजेपी को नहीं मिला था बहुमत
बीते दो विधानसभा चुनावों में बीजेपी, नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बावजूद दिल्ली में सरकार बनाने में असफल रही थी। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी। दूसरी ओर, कांग्रेस का ग्राफ लगातार गिरता गया और इस बार भी पार्टी को निराशा ही हाथ लगी।
दिल्ली के इस ऐतिहासिक चुनाव परिणाम ने एक बार फिर राष्ट्रीय राजधानी की राजनीति को नया मोड़ दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी सरकार दिल्ली के विकास के लिए क्या कदम उठाती है।