दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच दुबई में आज होने वाले आईपीएल 2020 के मुकाबले में जोरदार संघर्ष होने की उम्मीद रहेगी। दो युवा कप्तानों श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की युवा टीमें विजयी शुरुआत के लिए पूरी ताकत लगाएगी। पिछले सत्र में किंग्स इलेवन की कप्तानी करने वाले रविचंद्रन अश्विन इस बार दिल्ली की तरफ से अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
संयुक्त अरब अमीरात की धीमी पिचों पर स्पिनरों को अहम भूमिका निभानी होगी। दिल्ली टीम को रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और संदीप लेमिचाने से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी तो पंजाब टीम मुजीब उर रहमान और रवि बिश्नोई पर निर्भर रहेगी। केएल राहुल पहली बार पंजाब टीम की कमान संभालेंगे तो दूसरे छोर पर उनके सामने श्रेयस अय्यर होंगे।
दिल्ली में युवा-अनुभव का अच्छा मिश्रण : बल्लेबाजी के मोर्चे पर दिल्ली कैपिटल्स में भारतीय युवा और अंतरराष्ट्रीय खिलाडि़यों का अच्छा मिश्रण है जिसमें पृथ्वी शॉ, अय्यर, रिषभ पंत, शिखर धवन के अलावा वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर शामिल हैं। ऐसी लाइन अप में भारतीय टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे को शायद मौका ना मिले। टीम ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स से खरीदा था।
विस्फोटक बल्लेबाजी को तैयार पंजाब : किंग्स इलेवन के पास क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और खुद राहुल जैसे बड़े शॉट लगाने वाले खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 108 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने वाले मैक्सवेल का आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा। उन्होंने 2014 में जब इस टूर्नामेंट के कुछ मैच यूएई में खेले गए थे, तब शानदार प्रदर्शन किया था। मैक्सवेल ने उस सत्र में 16 मैचों में 552 रन बनाए थे। किंग्ल इलेवन के पास गेल और राहुल के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी है, जिसके बाद मयंक अग्रवाल का नंबर आता है
टीमें (संभावित) :
दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत, एलेक्स कैरी/मार्कस स्टोइनिस/किमो पॉल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, संदीप लेमिचाने, ईशांत शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब : केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मनदीप सिंह/दीपक हूडा, के, गौतम, जिमी नीशम/क्रिस जॉर्डन/शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई/जे. सुचिथ, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।