दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज से की पंजाब दौरे की शुरुआत, मिशन पंजाब’ की घोषणा के साथ मोगा में बड़े ऐलान करेंगे

Parmod Kumar

0
362

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत करेंगे, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पंजाब दौरे के पहले दिन केजरीवाल मोगा से ‘मिशन पंजाब’ की शुरुआत करेंगे. इसके तहत वह अगले एक महीने में राज्य के कई स्थानों का दौरा करेंगे और लोगों के लिए AAP द्वारा उठाए जाने वाले कदमों की घोषणा करेंगे.

‘आप’ की पंजाब इकाई के अध्यक्ष भगवंत मान ने पहले कहा था कि केजरीवाल सोमवार को मोगा में कार्यक्रम के दौरान पंजाबियों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. मान ने अपने बयान में कहा था, ‘आम आदमी पार्टी ने चुनाव से पहले शहरों से लेकर गांवों तक अभियान शुरू किया है और अलग-अलग बैठकें कर राज्य के लिए एक विस्तृत रोडमैप भी तैयार कर रही है. इसे बाद में पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा.’

महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा करेंगे केजरीवाल

आप ने रविवार को एक बयान में कहा कि केजरीवाल महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणाएं करेंगे. वहीं, अपने मोगा कार्यक्रम के बाद आप प्रमुख केजरीवाल लुधियाना (Ludhiana) में पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को वह एक अन्य पार्टी कार्यक्रम में शामिल होंगे और अमृतसर (Amritsar) में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. केजरीवाल ने पिछले महीने भी पंजाब का दौरा किया था, इस दौरान उन्होंने मनसा और बठिंडा जिलों में किसानों और व्यापारियों के साथ बातचीत की थी.

2017 के चुनावों में AAP ने 20 सीटों पर बनाई थी पकड़

साल 2017 के विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में AAP पंजाब में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, क्योंकि उसने कुल 117 सीटों में से 20 सीटों पर अपनी पकड़ बना ली थी. हालांकि, इस साल AAP को सत्तारूढ़ कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. बठिंडा ग्रामीण (आरक्षित) से मौजूदा विधायक रूपिंदर कौर रूबी के 10 नवंबर को कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद आप ने चुनावों के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट पहले ही जारी कर दी है.