पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. दिल्ली के मुख्यंमत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब के दौरे पर हैं. पंजाब के फिल्लौर में केजरीवाल और आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने जनता को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, ‘हमने पूरे पंजाब में चुन-चुन कर ईमानदार लोगों को टिकट दिया है ताकि पंजाब में ईमानदार सरकार बने. हमारे भगवंत मान जी के पास भी पैसे नहीं हैं. यह कट्टर ईमानदार हैं.उन्होंने आगे कहा, पंजाब को एक बेहद ईमानदार सीएम की जरूरत है. एक तरफ हमारे पास ड्रग्स बिक्री के आरोप वाले लोग हैं, जिन पर रेत खनन के आरोप हैं. दूसरी तरफ एक बहुत ही ईमानदार आदमी है जिसने कभी किसी से 25 पैसे भी नहीं लिए.
केजरीवाल ने कहा, ‘एक तरफ बादल हैं, तो दूसरी तरफ चन्नी है और एक तरफ भगवंत मान हैं. पंजाब में अगर कोई एक आदमी विधायक बन जाए तो 5 साल में अपनी तीन-चार कोठियां बनवा लेता है. 4-5 बड़ी-बड़ी गाड़ियां आ जाती हैं. यह (मान) 7 साल से सांसद हैं, लेकिन आज भी किराए के घर में रहते हैं. पंजाब को सबसे बड़ी ज़रूरत है कि उसको आज एक कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री चाहिए. एक तरफ वह लोग हैं जिन पर ड्रग्स बेचने के आरोप हैं, एक तरफ वो लोग हैं जिन पर रेता बेचने का आरोप है और एक तरफ कट्टर इमानदार भगवंत मान है.’
खेती को फायदेमंद धंधा बनाएंगे- भगवंत मान
भगवंत मान ने कहा कि कल मुझे कुछ दुकानदार मिले. उन्होंने बताया कि हमें फ़िरौती के फ़ोन आते हैं. सबसे पहले हम ये बंद करवाएंगे. आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो पुलिस सिर्फ पुलिस का काम करेगी, कोई राजनीतिक दखलंदाजी नहीं होगी. मान ने कहा, ‘अगर किसी ने गलत आदमी को छुड़ाने की कोशिश की तो सबसे पहले कार्रवाई हम अपने विधायक मंत्री पर करेंगे. व्यापारियों को अच्छा माहौल मिलेगा और खेती को फायदेमंद धंधा बनाएंगे. सरकारी स्कूल बढ़िया करेंगे. 1 दिन मनीष जी (दिल्ली के डिप्टी सीएम) के स्कूल गया तो डीसी जज और मजदूर का बच्चा एक साथ बैठ कर पढ़ रहे थे. यह देखकर मेरी आंखों में पानी आ गया.
दिल्ली में मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने एक कानून बनाया की टीचर से पढ़ाई के अलावा और कोई काम नहीं करवाया जाएगा. यह जो चुनाव के काम में टीचरों को लगाया जाता है वह नहीं होगा. यहां पर टीचरों से पढ़ाई के अलावा बाकी सब काम करवाया जाता है यहां तक कि बॉर्डर से कौन-कौन आ रहा है यह देखने को भी कहा जाता है. अच्छे अस्पताल बनाएंगे.