दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि अगर पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो दिल्ली की तरह यहां भी मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे. गुरदासपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर वे सरकार में आते हैं तो राज्य में किसी भी धर्म में बेअदबी की घटना नहीं होने देंगे और ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों को दंडित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी बम धमाकों की जांच की जाएगी और उनके मास्टरमाइंड को जेल भेजा जाएगा.
उन्होंने जनसभा में लोगों से वादा किया कि वे पंजाब में शांति-व्यवस्था कायम करेंगे. उन्होंने कथित बेअदबी की हालिया घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठाया और कहा, “AAP की सरकार आने पर लोगों को सुरक्षा मिलेगी. इसके लिए ईमानदार पुलिस अधिकारियों की भर्ती करेंगे और भ्रष्टाचार को बंद करेंगे. इसमें कोई राजनीतिक दखलंदाजी नहीं होगी. अगर पंजाब पुलिस को ईमानदारी से काम करने दिया जाता तो बेअदबी की घटनाएं फिर से नहीं होती.”
AAP संयोजक ने कहा कि बेअदबी के पुराने सभी मामलों की वे जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि ऐसी सजा दिलाएंगे कि फिर कोई ऐसी हिम्मत नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “इसके अलावा बॉर्डर को एक-एक इंच सुरक्षित किया जाएगा ताकि वहां (पाकिस्तान) से एक भी आतंकी नहीं आ सके और नशे का एक ग्राम भी इधर ना आ पाए. ड्रोन को पकड़ने के लिए सबसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.”
आम आदमी पार्टी ने गुरदासपुर सीट से रमन बहल को मैदान में उतारा है, जो पिछले महीने कांग्रेस से इस्तीफा देकर पार्टी में शामिल हुए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज राज्य में सबसे कमजोर सरकार है.