आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पंजाब जाएंगे और वहां शिक्षकों के धरने में शामिल होंगे। आप की ओर से बृहस्पतिवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी गयी।
दरअसल, मोहाली में पिछले कुछ महीनों से कई शिक्षक स्थायी नौकरी की मांग को लेकर पंजाब स्कूली शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस सप्ताह की शुरुआत में चुनावी राज्य के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान, केजरीवाल ने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए शिक्षकों के आठ वादे पूरे करने का आश्वासन दिया है।
पार्टी के बयान के मुताबिक, केजरीवाल ने पंजाब के अपने समकक्ष चरणजीत सिंह चन्नी से प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों की मांगों को मानने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शिक्षक लंबे समय से विरोध कर रहे हैं।
केजरीवाल ने कांग्रेस नीत सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर उसने प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों के मुद्दे का तुरंत समाधान नहीं किया तो वह इन बेरोजगार शिक्षकों के धरने में शामिल होने को मजबूर होंगे।