दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मुफ्त बिजली देंगे, मायावती पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी

Parmod Kumar

0
380

पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की कर्ताधर्ता अरविंद केजरीवाल मंगलवार को पंजाब जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया। अरविंद केजरीवाल ने पंजाबी भाषा में किए ट्वीट में लिखा, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो मुफ्त बिजली दी जाएगी। केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में पार्टी अपना यही वादा निभा रही है और इसका सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हो रहा है। पंजाब में भी महिलाओं को यह सुविधा मिलना चाहिए। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने 8 महीने बाद होने वाले चुनावों के लिए अपने रणनीति का खुलासा कर दिया है। मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी। बकौल मायावती, बसपा ने इस समय यूपी में हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं। मायावती ने नारा दिया, ‘सर्वजन को बचाना है, BSP के सत्ता में लाना है।’ इससे पहले मायावती ने रविवार को साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी एकला चलो की नीति पर है। चर्चा थी कि बपसा और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम साथ मिलकर लड़ सकते हैं, जिसे मायावती ने खारिज कर दिया। मायावती ने अपनी ट्वीट में लिखा था, मीडिया के एक न्यूज चैनल में यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है। वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी।