आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी मंगलवार से पंजाब के दो दिवसीय दौरे पर है. इसके तहत वह अमृतर एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. उनके साथ पार्टी नेता राघव चड्ढा भी मौजूद हैं. अपने दौरे की शुरुआत वह जालंधर के देवी तलब मंदिर से करेंगे. शाम 6 बजे वह देवी तालाब मंदिर जाएंगे औ पूजा अर्चना करेंगे.
चड्ढा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि दोआबा क्षेत्र स्थित मंदिर में श्रद्धालुओं का काफी विश्वास है और मंदिर में जाने वाले हर श्रद्धालु की कामना पूर्ण होती है. चड्ढा ने कहा, नवरात्र के दौरान अरविंद केजरीवाल शांति, प्यार, परस्पर भाईचारा और पंजाब में समृद्धि के लिए प्रार्थना करेंगे.
दरअसल पंजाब में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. राज्य की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी भी चुनावों के लिए अपनी पूरी ताकत झोकतीं हुई नजर आ रही है. इसी के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल भी पंजाब दौरे पर हैं.
सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले तीन महीनों में 5 बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री केजरीवाल 30 सितंबर को लुधियाना का दो दिवसीय दौरा कर चुके हैं, जहां उन्होंने दुकानदारों और व्यापारियों से मुलाकात कर कुछ घोषणाएं की थीं. 26 अगस्त को केजरीवाल ने पंजाब के गुरदासपुर का दौरा किया था. इससे पहले भी लगातार दो बार पंजाब का दौरा कर चुके हैं.
वहीं पार्टी की ओर से अभी तक पंजाब में सीएम कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि पंजाब के नेता चाहते हैं कि जल्द यहां पर सीएम कैंडिडेट का ऐलान कर दिया जाए. लेकिन अभी पार्टी में इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया है.
आप-कांग्रेस में होनी कांटे की टक्कर
अगले साल की शुरुआत में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. बात करें पंजाब की तो एक टीवी चैनल के सर्वे के मुबातिक यहां कांग्रेस और आप में कांट की टक्कर होगी. पंजाब में 117 विधानसभी सीटों में से आप को 36 फीसदी, कांग्रेस को 32 फीसदी, अकाली दल को 22 फीसदी और बीजेपी को 4 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. सीटों के लिहाज से आप को 49-55 सीटें, कांग्रेस 30-47 सीटें, अकाली दल को 17-25 सीटें, बीजेपी को 0-1 सीट मिल सकती हैं.