दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया बयान, बोले संयुक्त समाज मोर्चा AAP के लिए है खतरा, वो हमारे वोट में लगाएंगे सेंध

Parmod Kumar

0
317

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं मानता हूं कि अगर संयुक्त समाज मोर्चा (बलबीर सिंह राजेवाल के नेतृत्व वाला) पंजाब विधानसभा चुनाव अलग से लड़ता है, तो यह निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी के वोटों को खा जाएगा. उन्होंने आगे कहा, अगर आप पंजाब में सत्ता में आती है तो हम 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1000 रुपये प्रति माह देंगे.

हमने पंजाब को विकसित और समृद्ध बनाने के लिए 10 सूत्रीय ‘पंजाब मॉडल’ तैयार किया है. हम ऐसा समृद्ध पंजाब बनाएंगे कि रोजगार के लिए कनाडा गए युवा अगले पांच साल में लौट आएंगे.

केजरीवाल ने इन 10 एजेंडों का किया ऐलान

1. रोजगार: पहले एजेंडे की घोषणा करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यहां रोजगार की बहुत ज्यादा समस्या है, जिसकी वजह से ज्यादातर युवा विदेश चले जाते हैं. हमारी सरकार बनी तो ऐसा कर देंगे कि विदेशों में बसे बच्चे वापस पंजाब आ जाएंगे.

2. नशा: सीएम केजरीवाल ने कहा कि आधे युवा विदेश चले जाते है और जो बच जाते हैं वो नशे में डूबे रहते हैं. पिछली सरकारों ने नशे पर लगाम लगाने के लिए ऐलान किए, लेकिन कुछ नहीं किया. आप की सरकार बनी तो पंजाब से नशा खत्म करेंगे.

3. कानून व्यवस्था कायम करना: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो राज्य में कानून व्यवस्था लागू करेंगे और बेअदबी के मामलों में न्याय होगा.

4. भ्रष्टाचार मुक्त: मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आप की सरकार बनी तो पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे, जैसा हमने दिल्ली को बनाया है.

5. शिक्षा: दिल्ली के सीएम ने ऐलान किया कि सरकार बनने पर शिक्षा के स्तर में सुधार करेंगे.

6. हेल्थ: अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम पंजाब के लोगों को इलाज की गारंटी देंगे. इसके लिए दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में 16,000 मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे.

7. बिजली: अरविंद केजरीवाल ने अपने 7वें एजेंडे के रूप में फ्री बिजली देने की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पंजाब में 24 घंटे बिजली देंगे.

8. महिलाओं को आर्थिक मदद: दिल्ली के सीएम ने पंजाब की महिलाओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के खाते में हर महीने 1000 रुपये डाले जाएंगे.

9. कृषि: अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो खेती व्यवस्था को ठीक करेंगे और कृषि क्षेत्र में सुधार करेंगे.

10. व्यपार और इंडस्ट्री: सीएम केजरीवाल ने कहा कि व्यापार और इंडस्ट्री व्यवस्था में सुधार करेंगे.