दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कावड़ यात्रा पर बयान बयान आया है. सीएम केजरीवाल ने कोरोना संक्रमण के संबंध में कहा कि यह एक बड़ी महामारी है. सभी सरकारों और लोगों को एक साथ महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए. सीएम से उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति और उत्तराखंड सरकार द्वारा रोक लगाने के संबंध में सवाल किया गया था. जिसके जवाब में उन्होंने सभी सरकारों को उचित कदम उठाने की बात कही. बता दें कि सावन के महीने में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. इस दौरान कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है।
इसके अलावा सीएम अरविंद केजरीवाल ने चिपको आंदोलन के नेता सुंदरलाल बहुगुणा को लेकर भी बयान दिया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश ही नहीं पूरी दुनिया को उन पर गर्व है. हम केंद्र सरकार और पीएम से मांग करते हैं कि सुंदरलाल बहुगुणा (चिपको आंदोलन के नेता और पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा) को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया जाए।