आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक राजनैतिक कार्यक्रम में वो पंजाब में बड़े ऐलान कर सकते हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि यदि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो सीएम पंजाबी होगा। इस ऐलान के बाद वो अब लोगों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कल चंडीगढ़ में दिल्ली की तर्ज पर पंजाब में भी फ्री बिजली देने की घोषणा कर सकते हैं। यही नहीं केजरीवाल पंजाब में महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं। वे इस महंगाई में महिलाओ के लिए बचत का इंतजाम करेंगे। वे पंजाब में बिजली संकट के समाधान पर भी बात कर लोगों को AAP फॉर्मूला दे सकते हैं।
गौरतलब है कि अगले वर्ष पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी बीच कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल समेत कई पार्टियों ने चुनावी मैदान में अपने लिए पंजाब की रानैतिक जमीन तलाशनी शुरू कर दी है। शिरोमणि अकाली दल ने तो बसपा के साथ गंठबंधन कर सीटों का बंटवारा तक कर लिया है।