गुड़गांव: सेक्टर-15 पार्ट दो में बुधवार दोपहर अपहरण की वारदात से हड़कंप मच गया। दोपहर करीब तीन बजे स्कॉर्पियो सवार दो दोस्तों को अगवा करने के बाद एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस टीम एक्टिव हुई तो 12 घंटे में ही दोनों पीड़ितों को छुड़ाकर पांच बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया। पता चला कि आरोपियों में दिल्ली पुलिस का एक सिपाही भी शामिल है। ऑपरेशन के दौरान पुलिस की आरोपियों के साथ झड़प भी हुई, जिसमें क्राइम ब्रांच पालम विहार इंचार्ज एसआई सुमित कुमार के हाथ में फ्रेक्चर हो गया। पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने पुलिस टीमों की सराहना करते हुए उन्हें एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। पीड़ित अमन व उसका दोस्त गणेश ऑनलाइन ट्रेडिंग करते हैं। बुधवार दोपहर दोनों अपनी गाड़ी में मार्केट जा रहे थे। सेक्टर-15 में पहुंचने पर उनकी गाड़ी को कार सवारों ने रुकवा लिया। आरोपियों ने अपने आपको पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि तुम गलत काम करते हो, पूछताछ करनी है। पूछताछ करने के लिए अपनी कार में बैठा लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए फोन छीन लिए। किडनैपरों ने दोनों को गाड़ी की सीटों के बीच में डाल लिया और किराए के कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया।
दिल्ली के सिपाही ने दो दोस्तों को अगवा किया, 1 करोड़ रुपये मांगी फिरौती, 5 अरेस्ट !
parmodkumar