नीट यूजी 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग तेज हो गई है। छात्र पिछले 2 महीनों से इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं और अब उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी के मुताबिक नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट कल सुनवाई करेगा। ऐसे में छात्रों की निगाहें अब दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर है। परीक्षा स्थगित होगी या नहीं यह कल पूरी तरह से साफ हो जाएगा। नीट-यूजी 2021 की काउंसलिंग मई में समाप्त होने के बाद, छात्रों की मांग है कि वे तैयारी के लिए और समय चाहते हैं। छात्रों का कहना है कि कई राज्यों में बाढ़ के चलते वे विभिन्न समस्याओं से झूझ रहे हैं और कई जगहों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद है, ऐसे में वे परीक्षा केंद्र तक कैसे पहुंचेंगे? बता दें कि पिछले कई दिनों से नीट परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे छात्र सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहले ही कह चुके हैं कि परीक्षा तय समय पर आयोजित की जाएगी। ऐसे में अब हर छात्र की नजर कल दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर है।
नीट यूजी 2022 परीक्षा को स्थगित करने की मांग को लेकर दिल्ली HC में कल होगी याचिका पर सुनवाई
Parmod Kumar