होम जीवन शैली दिल्ली मेट्रो रचने जा रहा है इतिहास, देश में पहली बार दौड़ती...

दिल्ली मेट्रो रचने जा रहा है इतिहास, देश में पहली बार दौड़ती नजर आएगी बिना ड्राइवर की ट्रेन

0
298

Driverless Metro Train दिल्ली मेट्रो रेल निगम से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बिना ड्राइवर वाली ट्रेन जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन वाले रूट पर चलाई जा सकती है। ​​इसके लिए तैयारी जोरों पर है। अगले साल से दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो बिना ड्राइवर के रफ्तार भरती नजर आए तो चौंकिएगा नहीं, क्योंकि ये सच होने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेनें जल्द ही ट्रैक पर बिना ड्राइवर दौड़ती नजर आएंगी, इस बाबत मंजूरी भी मिल चुकी है। इसके बाद ट्रेनों  के संचालन की तैयारी की जा रही है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो में बिना ड्राइवर वाली ट्रेन सिस्टम का उद्घाटन दिसंबर के अंत तक कर दिया जाएगा, जिसके बाद दिल्ली में इस तरह की ट्रेनों के दौड़ने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, बिना ड्राइवर वाली ट्रेन जनकपुरी वेस्ट से बोटेनिकल गार्डन वाले रूट पर चलाई जा सकती है। ​​इसके लिए तैयारी जोरों पर है। वहीं, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली में चलने वाली देश की पहली बिना ड्राइवर की ट्रेन का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया जा सकता है।

मंजूरी के बाद तैयारी में जुटा डीएमआरसी

मिली जानकारी के मुताबिक, मेट्रो रेलवे के सामान्य नियमों  में किए गए बदलावों को एक बैठक के बाद बुधवार को ही मंजूरी मिली है। इसके बाद इन नियमों को गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजा गया है। उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर के अंतिम सप्ताह में बिना ड्राइवर वाली ट्रेनें जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच दौड़ती नजर आ सकती है। बता दें कि इस रूट पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम बिना ड्राइवर वाली ट्रेनों का ट्रायल कर चुका है। इसकी सफलता को देखते हुए अब दिल्ली मेट्रो आगे बढ़ा है।

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

बताया जा रहा है कि बिना ड्राइवर वाली मेट्रो के संचालन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाने की तैयारी चल रही है। बता दें कि मजेंटा लाइन का उद्घाटन भी पीएम मोदी ने कुछ साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 26 दिसंबर को किया था। ऐसे में दिल्ली मेट्रो पीएम मोदी से ही बिना ड्राइवर वाली मेट्रो का भी उद्घाटन कराने की सोच रहा है।