Delhi Pollution Update Today: दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। जिससे हवा एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। अधिकारियों ने प्रदूषण के बिगड़ते स्तर पर अंकुश लगाने के लिए ग्रेप चार की पाबंदियां लागू कर दी हैं। ग्रेप चार लागू होने से स्कूलों में छुट्टी हो सकती है। बीती रात ग्रेप-4 की घोषणा के साथ छात्र भ्रमित हैं कि क्या आज से स्कूल बंद हो जाएंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से आबोहवा बिगड़ गई है। मंगलवार की सुबह दिल्ली पर डबल अटैक देखने को मिला। एक तरफ प्रदूषण है तो वहीं दूसरी तरफ हल्के कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो गई। वायु गुणवत्ता सूचकांक आनंद विहार इलाके में सुबह सात बजे 467 दर्ज हुआ है। ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है। जिससे बाद ग्रेप चार की पाबंदियां लागू हो गई हैं।
।
ग्रेप-4 लागू होते ही 5वीं तक के स्कूल बंद दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चौथे चरण (ग्रेप-4) को लागू कर दिया गया है। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इसके तहत 5वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। 10वीं और 12वीं को छोड़कर स्कूल में बाकी की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलेंगी। राजमार्ग व फ्लाईओवर समेत सार्वजनिक व निजी निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर पाबंदी होगी। दिल्ली में गैर जरूरी सामान लाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक रहेगी।
बीते सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 379 दर्ज किया गया। प्रदूषण की गंभीर होती स्थिति को देखते हुए सीएक्यूएम ने ग्रेप-तीन की बंदिशें लागू कर दी थी। इसी के साथ दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों पर निगरानी बढ़ा दी गई। है। सोमवार को रविवार की तुलना में वायु गुणवत्ता सूचकांक में 84 सूचकांक की वृद्धि हुई है। यह इस माह का सबसे अधिक एक्यूआई है। इससे लोगों को सांस लेने में परेशानी के साथ आंखों में जलन महसूस होने लगी है। जैसे ही एक्यूआई 400 के पार हुआ तो ग्रेप-4 को तत्काल लागू कर दिया गया।
15 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज
एनसीआर में दिल्ली के बाद सबसे अधिक हवा ग्रेटर नोएडा खराब रही। यहां एक्यूआई 358 दर्ज किया गया। जबकि, गाजियाबाद में 324, नोएडा में 323, गुरुग्राम में 291 व फरीदाबाद में 194 एक्यूआई रहा। सोमवार को हवा विभिन्न दिशा से छह किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलीं। शाम को हवा की गति चार किलोमीटर प्रति घंटे हो गई। ऐसे में प्रदूषक संघन हो गए। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार, अशोक विहार व वजीरपुर सहित 15 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। जबकि आया नगर, डीटीयू समेत 14 इलाकों में खराब श्रेणी में हवा रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक वेंटिलेशन इंडेक्स 200 वर्ग मीटर रही। यह औसत से कम है। वहीं, अगले 24 घंटे में यह 500 वर्ग मीटर दर्ज की जा सकती है। इसके अलावा मिक्सिंग डेप्थ 600 मीटर रही।
दिल्ली में ग्रेप 4 लागू के बाद लगी ये पाबंदियां कारखानों, निर्माण कार्यों यातायात पर कड़ी पाबंदियां रहेगी। दिल्ली में ट्रक लोडर समेत अन्य भारी वाहनों को प्रवेश नही मिलेगा। सभी तरह के निर्माण और तोड़फोड़ कामों पर प्रतिबंध रहेगा। 10 वी 12 वी के स्कूलों को छोड़कर सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया। सरकारी और निजी कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम का निर्देश दिया जाता है। कच्ची सड़कों पर वहां आवागमन निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर रोक रहेगी। खुले में कचरा जलाने पर रोक रहेगी, पॉलीथिन और प्रदूषणकारी पदार्थों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा।
पूरे एनसीआर में एक्यूआई 400 के पार
एनसीआर में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। रात 10 बजे गाजियाबाद में एक्यूआई 409, नोएडा में 403, ग्रेटर नोएडा में 410, मेरठ में 361, बहादुरगढ़ में 380, गुरुग्राम में 338 और फरीदाबाद में 318 रहा।
धुंध की वजह से दृश्यता भी घट गई
पालम में दृश्यता 1,100 और सफदरजंग में 700 मीटर रही। डिसिजन सपोर्ट सिस्टम के मुताबिक, वाहनों से होने वाले प्रदूषण की हवा में 18 फीसदी रही।
राजधानी में ट्रकों के प्रवेश पर पूर्ण रोक
दिल्ली में ट्रकों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी। केवल जरूरी सामान लेकर आने वाले ट्रकों व एलएनजी, सीएनजी व इलेक्ट्रिक ट्रकों को आने की अनुमति रहेगी। प्रदूषण फैलाने वाले ट्रक, वाणिज्यिक चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध। दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल मालवाहनों पर भी प्रतिबंध। सरकारी और निजी ऑफिस में 50% कर्मचारियों के लिए घर से काम करने के निर्देश।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it.Ok