स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिए निर्देश, कहा इस बार एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा।

Parmod Kumar

0
504

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों को लेकर दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर राकेश अस्थाना ने शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना के साथ 50 से ज्यादा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लाल किले के सुरक्षा को लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं.

इस बार 15 अगस्त पर लाल किले की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाया जा रहै है. जानकारी के अनुसार इस हफ्ते एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लाल किले में लगा दिया जाएगा. ये सिस्टम ड्रोन पर पैनी नजर रखता है और उसे देखते ही जाम कर देता है. इस ड्रोन रडार सिस्टम की रेंज पांच किलोमीटर है. यानी ये सिस्टम लगने के बाद लाल किले से 5 किलोमीटर की दूरी तक किसी भी संदिग्ध ड्रोन को ठप किया जा सकता है.

समय बर्बाद करने के बजाय करें ये काम

बैठक में दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने फोर्स को लंबी मीटिंग में समय बर्बाद करने के बजाय सड़को पर मौजूदगी, जनता से मिलने-झुलने और उनकी समस्याओं के हल करने की नसीहत दी. उन्होंने बैठक के दौरान चार महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

लोकल इनपुट और इंटेलिजेंस पर रखें पैनी नजर

सबसे पहले उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के मद्देनजर दिल्ली की सुरक्षा और लोकल इनपुट और इंटेलिजेंस पर पैनी नजर लगी जाए. इसके अलावा बॉर्डर पर सिर्फ खानापूर्ति के लिए चेकिंग नहीं हो, बल्की सख्त तालाशी अभियान चलाया जाए. इसी के साथ पड़ोसी जनपदों में पुलिस के साथ संदिग्धों को लेकर सूचनाएं साझा की जाएं. बाहर से आकर रहने वाले लोगों का वेरिफिकेशन किया जाए.

सेवानिवृत होने से कुछ दिन पहले हुई नियुक्ति

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के गुजरात कैडर के वरिष्ठ अधिकारी राकेश अस्थाना ने बुधवार को दिल्ली के पुलिस आयुक्त का पदभार संभाला था. मंगलवार को जारी एक आदेश में गृह मंत्रालय ने कहा था कि फिलहाल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक के रूप में कार्यरत अस्थाना तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त का कार्यभार संभालेंगे. अस्थाना की नियुक्ति 31 जुलाई को उनकी सेवानिवृत्ति से कुछ दिन पहले हुई है. उनका कार्यकाल एक साल का होगा. इस तरह के बहुत कम उदाहरण हैं जब अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर से बाहर के किसी आईपीएस अधिकारी को दिल्ली पुलिस के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया हो.