दिल्ली की बारिश ने हरियाणा में रोकी रेल, दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ी सबसे अधिक परेशानी

parmod kumar

0
38

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में देर रात करीब एक बजे बारिश शुरू हो गई थी। पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में पानी घुस गया। यहां ट्रैक पर पानी आने से रेलवे ने ट्रेनों को आउटर पर रोकना शुरू कर दिया। बारिश के लगातार चलने से रेलवे ट्रैक पर पानी बढ़ता चला गया। ऐसे रेलवे ने अल सुबह तीन व चार बजे के बीच रेलों को जहां के तहां रेलवे स्टेशनों पर रोकना शुरू कर दिया। दिल्ली के आजादपुर, बादली, नरेला और हरियाणा के राठधाना, सोनीपत, सांदल कलां, गन्नौर, समालखा, पानीपत, घरौंडा व करनाल में ट्रेनों को रोक दिया गया। इस दौरान दिल्ली आने-जाने वाली यात्री, मेल और पैसेंजर गाड़ी प्रभावित रही। सुबह साढ़े 10 बजे बारिश बंद होने के बाद ट्रैक से पानी उतरने के बाद गाड़ियों को भेजना शुरू किया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

सड़क मार्ग से गंतव्य को पहुंचे
दिल्ली की तरफ सुबह के समय दैनिक यात्री सबसे अधिक जाते हैं। पानीपत व यहां से सुबह सवा पांच बजे यात्री गाड़ी शुरू हो जाती हैं। शुक्रवार को दिल्ली में बारिश के चलते यात्री गाड़ियों को भी ब्रेक लगा दिए गए। रेलवे ने स्टेशनों पर उद्घोषणा करानी शुरू कर दी। ऐसे में यात्रियों को सड़क मार्ग से होकर अपने गंतव्य को जाना पड़ा। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली के अलावा दिल्ली से आने और इससे आगे जाने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।