दिल्लीवलो आज इन रास्तों से बचकर निकलें, रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत के चलते ट्रैफिक अलर्ट

Parmod Kumar

0
25

आज दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन होने जा रहा है। इस महापंचायत में शामिल होने के लिए बुधवार शाम से ही पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई दूसरे राज्यों से किसानों का जत्था दिल्ली पहुंच रहा है। इससे पहले बुधवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा और बांग्ला साहिब गुरुद्वारा पहुंच रहे कई किसानों को पुलिस ने नई दिल्ली एरिया में जाने से रोक दिया। इसको लेकर किसानों ने नाराजगी जताई। किसान नेताओं का कहना है कि उन्हें महापंचायत में शामिल होने से रोका जा रहा है। वहां रुकने की परमिशन नहीं है, इसलिए दूर से दिल्ली आ रहे किसानों के खाने-पीने की व्यवस्था आसपास के गुरुद्वारों में की गई है। लेकिन, पुलिस गुरुद्वारों तक भी नहीं पहुंचने दे रही है।

इस महापंचायत में शामिल होने के लिए पुलिस ने करीब 5000 लोगों की ही परमिशन दी है। वहीं किसान नेताओं का दावा है कि इसमें 25 से 30 हजार किसान भाग लेंगे। इससे पहले ट्रैक्टर और ट्रॉली से दिल्ली आ रहे किसानों को रोकने के लिए दिल्ली की सीमाओं को पुलिस ने बंद कर दिया था। बाद में किसान और प्रशासन के बीच बनी सहमति के बाद किसान इस महापंचायत में शामिल होने के लिए बस, ट्रेन और पर्सनल गाड़ियों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको देखते हुए पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। वहीं किसान नेताओं का दावा है कि इस महापंचायत में कई ट्रेड यूनियन, क्षेत्रीय फेडरेशनों और असोसिएशनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।