महिंद्रा की सबसे सस्ती SUV की घट गई डिमांड, जुलाई में बिक्री 27 फीसदी धड़ाम

parmodkumar

0
61

 भारतीय बाजार में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एसयूवी लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश की हैं, जो कि कॉम्पैक्ट और मिडसाइज सेगमेंट की हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि महिंद्रा की थार और स्कॉर्पियो जैसी एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, वहीं एक्सयूवी 3एक्सओ जैसी किफायती एसयूवी की बिक्री में सालाना तौर पर कमी देखी गई है। बीते जुलाई के आंकड़े देखें तो सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की 7,861 यूनिट बिकी और यह संख्या मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी गाड़ियों से कम है।

जुलाई में ऐसी रही बिक्री

अब आपको विस्तार से महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की बीते जुलाई समेत हालिया कुछ महीनों की बिक्री के आंकड़े बताएं तो पिछले महीने इस सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी की 7238 यूनिट बिकी, जो कि एक साल पहले, यानी जुलाई 2024 की 10 हजार यूनिट के मुकाबले 27.62 पर्सेंट की कमी के साथ है। वहीं, मासिक तौर पर इस एसयूवी की बिक्री में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी हुई है। इस साल जून में एक्सयूवी 3एक्सओ की 7089 यूनिट बिकी थी।

बीते 6 महीनों की सेल्स रिपोर्ट

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की इस साल की बीते 6 महीने की सेल्स रिपोर्ट देखें तो फरवरी 2025 में इसकी 7,861 यूनिट बिकी। इसके बाद मार्च में 7,055 यूनिट, अप्रैल में 7,568 यूनिट, मई में 7,952 यूनिट, जून में7,089 यूनिट और पिछले महीने जुलाई में 7,238 यूनिट बिकी है। इस साल एक्सयूवी 3एक्सओ की बिक्री प्रति महीने 8 हजार यूनिट से नीचे सिमटी हुई है।

कीमत और खासियत देख लें

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ की एक्स शोरूम प्राइस 7.99 लाख रुपये से शुरू होकर 15.80 लाख रुपये तक जाती है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन और 1498 सीसी का डीजल इंजन लगा है, जो क्रमश: 109.96 बीएचपी की पावर के साथ ही 200 न्यूटन मीटर टॉर्क और 128.73 बीएचपी पावर के साथ ही 300 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। लुक-फीचर्स के साथ ही माइलेज के मामले में भी एक्सयूवी 3एक्सओ अच्छी है और इसे ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।