होम Haryana News बासमती धान की एक्सपोर्ट नीति के विरोध में आढ़तियों का प्रदर्शन

बासमती धान की एक्सपोर्ट नीति के विरोध में आढ़तियों का प्रदर्शन

lalita soni

0
62

रादौर अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कर्मबीर खुर्दबन के नेतृत्व में आढ़तियों ने बासमती धान की लेकर केन्द्र सरकार की एक्सपोर्ट नीति के विरोध में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और मांग करते हुए कहा कि अगर बासमती धान की एक्सपोर्ट नीति में सुधार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान कर्मबीर खुर्दबन ने बताया कि केन्द्र सरकार की बासमती धान को लेकर घोषित की गई एक्सपोर्ट नीति से बारीक धान की खेती करने वाले किसानों को भारी नुकसान होगा। बारीक धान की खेती करने वाले धान उत्पादक किसानों को केन्द्र सरकार की इस नीति के कारण प्रति क्विंटल 500-600 रुपये कम भाव मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की बासमती धान को लेकर एक्सपोर्ट नीति है कि जिस बासमती धान का भाव 1200 यूएस डालर प्रति टन होगा वहीं बासमती चावल बाहर विदेशों में जाएगा। इस नीति के कारण किसानों को भारी नुकसान होगा।

उन्होंने बताया कि इस नीति से बारीक धान की किस्म 1847, 1509, 1692 सहित अन्य किस्मों के धान उत्पादक किसानों को प्रति क्विंटल भाव कम मिलेंगे। अगर सरकार एक्सपोर्ट नीति में बदलाव करके इसे 800 यूएस डालर कर दे तो इससे किसानों को बासमती धान के अच्छे भाव मिलेंगे। इस अवसर पर राजेश रादौरी, प्रवीन जयपुर, राहुल कांबोज, रमेश पलाका, कुलदीप खजूरी, विपुल कांबोज, वरुण सैनी, रामफल कांबोज भी उपस्थित थे।