नारायणगढ़ जिला बनाओ संयुक्त संघर्ष समिति के सदस्यों ने उपमंडल नारायणगढ़ को जिला घोषित किये जाने की मांग को लेकर लघु सचिवालय नारायणगढ़ में धरना प्रदर्शन किया व एसडीएम नारायणगढ़ जया शारदा को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। समिति कार्यकारिणी अध्यक्ष श्याम लाल, प्रधान संयोजक सदीक चौहान, महासचिव सुखदेव राज, धर्मवीर ढींढसा, अंजू शर्मा, मुलक राज व कुसुम भारद्वाज ने बताया कि समिति ने घर-घर तक उपमंडल नारायणगढ़ को जिला बनाने की अलख जगा दी है। सदीक चौहान ने कहा कि 1 नवम्बर को सरकार उपमंडल नारायणगढ़ को जिला घोषित करे अन्यथा आने वाले चुनाव में हर गांव व शहर में होने वाले विरोध के लिए तैयार रहे। एचपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर, विधायक शैली चौधरी, पंजाबी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस नेता अशोक मेहता, जेजेपी हल्काध्यक्ष हरबिलास रज्जूमाजरा, तेजपाल, अमित वालिया, दुष्यंत चौहान, डिप्टी चौहान, गौरव जौली, विशांत गिल, पार्षद नरेन्द्र देव शर्मा, नरेश बक्शी, सतपाल शर्मा, अमित सेतिया, अमित वालिया, नवीन नामदेव, प्रदीप गोयल ने भी समर्थन दिया।
नारायणगढ़ को जिला घोषित करने के लिए प्रदर्शन
lalita soni