आजकल गुहला क्षेत्र में डेंगू का भारी कहर है। डेंगू करोना की तर्ज पर लोगों की जिंदगियों को लील रहा है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग बेशक डेंगू के मरीजों की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं कर रहा है और प्लेटनेटस कम होने वाले अधिकतर मरीजों को डेंगू पीड़ित नहीं मान रहा। पिछले एक माह के आंकड़ों के अनुसार गुहला क्षेत्र में लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी हैं। इनमें से एक आध व्यक्ति की मौत बेशक हार्ट अटैक से हुई है लेकिन अधिकतर मौतें प्लेटनेटस कम होने के कारण ही हुई है। दो दिन पहले जहां वार्ड नंबर 10 के सुखविंद्र सिंह की मौत प्लेटनेटस कम होने के चलते हो गई वहीं आज बुधवार को भी वार्ड नंबर1 के रहने वाले 35 वर्षीय युवक राजेश की प्लेटनेटस कम होने के कारण मौत हो गई है।
आजकल वायरल काफी फैला हुआ है। यह वायरल ऐसा है जिसमें तेजी से प्लेटनेटस कम होते हैं। इस वायरल को डेंगू कहना सही नहीं है। जिन भी मरीजों को लगे कि उन्हें डेंगू है वे सरकारी अस्पताल से मुफ्त में टेस्ट करवा सकते हैं।