हरियाणा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आज सिरसा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा में जल्द नौकरियों का बैकलॉक भरा जायेगा, इसके साथ उन्होंने कहा है सरकार पहले दिन से ही किसानों की बात सुनने को तैयार है लेकिन कुछ राजनितिक लोग समाधान नहीं होने दे रहे हैं, सरकार का कोई अड़ियल रवैया नहीं है, संविधान में बाबा साहेब ने हमें आंदोलन का अधिकार दिया है, लेकिन ये अधिकार भी दिया है किसी के कार्यक्रम में बाधा न डाली जाये, देखिये क्या बोले?












































