डेरा चीफ ने मांगी पैरोल, जेल मंत्री बोले: हमारा काम सुरक्षा देना, क्या मिलेगी पैरोल?

0
318

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने सिरसा में मीडिया से बातचीत में डेरा चीफ के पैरोल मांगे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है, कहा है हमारा काम जेल में सुरक्षा देना है, बता दें की पांच राज्यों में चुनाव है ऐसे में इस पैरोल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, जेल मंत्री का रुख देखते हुए कहा जा रहा है डेरा चीफ को पैरोल दी जा सकती है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

 

https://www.youtube.com/watch?v=Ced4-irQUNY&t=129s&ab_channel=TheSadaknama