डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने कहा कि मैंने भी कोरोना-वैक्सीन लगवा ली, खुद जेल से चिट्ठी लिखकर बताई ये बात, हजारों समर्थक जुटे

Parmod Kumar

0
320

हरियाणा में रोहतक स्थित सुनारिया जेल में उम्रकैद भुगत रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने भी कोरोना-वैक्सीन ले ली है। यह बात उसने जेल से चिट्ठी लिखकर खुद बताई। उसने लिखा, “मैं न सिर्फ अपनी मां को, बल्कि अपने अनुयायियों को भी एहतियातन वैक्सीन लगवाने और कोविड गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील कर रहा हूं।” ताज्जुब बात यह है कि चिट्ठी के जरिए राम रहीम का पैगाम सामने आने के अगले ही दिन बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा में एक बड़े आयोजन में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे।

मगर न मास्क-न दूरी, हजारों समर्थक जुटे

जेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, राम रहीम को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। और कोविड से बचाव की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद ही उसका लिखा पत्र सामने आया है। चिंता की बात यह है कि, उसने अपनी मां, बल्कि अपने अनुयायियों को एहतियातन वैक्सीन लगवाने की अपील की, लेकिन इसके बावजूद बठिंडा के डेरा सलाबतपुरा के बड़े आयोजन में हजारों की तादाद में लोग पहुंचे। इस दौरान कई राजनेताओं की उपस्थिति भी देखी गई। जिससे इस आयोजन को डेरे के शक्ति प्रदर्शन के रूप में माना गया, वहीं इस दौरान कोविड गाइडलाइंस की पूरी तरह उपेक्षा होती नजर आई।

गंभीर मामलों में सजा भुगत रहा है डेरा प्रमुख

ज्ञात हो कि, राम रहीम के खिलाफ बहुत से मामले चल रहे हैं। जिनमें सबसे चर्चित मामला था, शिष्याओं से बलात्कार का। आरोप थे कि, वो शिष्याओं से किसी गुफा में दुष्कर्म करता है और मारने की धमकियां भी देता था। ऐसे ही एक मामले में फिलहाल राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है। पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने उसके लिए फांसी की सजा मांग ली, लेकिन तब राम रहीम ने नई चाल चली और बीमारी का हवाला देते हुए कोर्ट से दया की गुहार लगाई। राम रहीम ने कहा कि वो ब्लड प्रेशर, आंख और किडनी की समस्या से जूझ रहा है…ऐसे में उसको रिहा कर दिया जाए। इसकी सुनवाई के दौरान वो रोहतक जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा था।