डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम का क्रेज खत्म

Parmod Kumar

0
213

डेरा सच्चा सौदा गुरमीत राम रहीम का क्रेज अब खत्म होता नजर आ रहा है। इसका अंदाजा बाबा के वीडियो की व्यूअरशिप से लगाया जा सकता है, जो घटती जा रही है। 17 जून से राम रहीम 30 दिन की पैरोल पर है। इन दिनों वह यूपी के बागपत आश्रम में है। डेरा प्रमुख अब तक 5 बार रिकॉर्डिड वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर चुका है।पहली वीडियो 17 जून को जारी हुई थी, जिसे करीब 9 लाख 89 हजार 017 लोगों ने देखा, परंतु अब धीरे-धीरे डेरा प्रमुख के इन प्रवचनों को देखने का क्रेज कम हो गया है। 24 जून की रात डेरा प्रमुख द्वारा जारी रिकॉर्डिंड वीडियो करीब 1 लाख 43 हजार लोगों ने ही देखा। ऐसे में अब डेरा प्रमुख के रिकॉर्डिड वीडियो का क्रेज यूट्यूब पर फॉलोअर्स में कम होने लगा है। सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण, रंजीत हत्याकांड, पत्रकार छत्रपति हत्याकांड की सजा काट रहा डेरा प्रमुख पिछले 5 सालों में पहली बार पैरोल पर आकर प्रवचन कर रहा है। यह प्रवचन यूपी के बागपत आश्रम से किए जो रहे हैं, परंतु डेरा प्रमुख को अब देखने का क्रेज कम होता जा रहा है। राम रहीम ने अपनी पहली वीडियो में कहा कि हम यूपी से बोल रहे हैं। आप सबको बहुत बहुत बधाई हो। भगवान खुशियां दें। आप बहुत देर से कह रहे थे कि गुरु जी कब आओगे। राम जी ने सुन ली है। हम आपकी सेवा में खड़े हैं। आपने हमेशा मेरी बात माननी है। दस चिटि्टयां भेजी। आप एडम ब्लॉक के सेवादार के अनुसार आपने चलना है। शाह मस्ताना जी से आप सबके लिए खुशियां मांगते हैं। प्रशासन का सहयोग करना है। पूरा अमल करना है। इसके बाद डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने ट्वीट किया जो हम बहुत देर से हमारे सतगुरु जी ने सुननी शुरू कर दी है। इसी के तहत आप सभी को जानकार खुशी होगी कि पिता जी पेरोल पर बरनावा आश्रम में पहुंच गए है जी। सभी साध संगत ने घरों में रहकर नाम सिमरन करना है और जैसे भी आगे का प्रोग्राम होगा। साध संगत को एडम ब्लॉक, जिम्मेदार समय समय पर सूचित कर देंगे व प्रशासन का पूरा पूरा साथ देना है।