आज the sadaknama डॉट कॉम की चुनाव यात्रा सिरसा में है। हरियाणा के सिरसा लोकसभा क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय स्थित है। । देश में किसी भी राज्य में विधानसभा चुनाव हो या फिर लोकसभा चुनाव। डेरा सच्चा सौदा में ‘बाबा’ का आशीर्वाद लेने के लिए पुरे देश से नेताओं का जमावड़ा लग जाता था। ऐसा पहली बार हो रहा है जब देश में लोकसभा चुनाव हैं और ‘बाबा’ के डेरे में सन्नाटा। ऐसा इसलिए है क्योंकि डेरा चीफ गुरमीत राम रहीम 25 अगस्त 2017 से जेल में बंद हैं। उन पर साध्वी यौन शोषण और पत्रकार रामचंदर छत्रपति की हत्या का संगीन जुर्म है। अब उस लिहाज से कोई भी नेता डेरा के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। वोट मांगना तो दूर नेता डेरा सच्चा सौदा का नाम तक लेने के लिए गुरेज करते हैं। चूंकि इस बार लोकसभा चुनाव में डेरा सच्चा सौदा की सियासी विंग जो 2007 से राजनीतिक समर्थन का कामकाज देखती थी, अब पूरी तरह से भूमिगत नजर आ रही है क्योंकि किसी सदस्य से कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। अब देखना ये होगा कि इस बार ‘बाबा’ की गैर मौजूदगी में सियासी विंग या फिर डेरा सच्चा सौदा से जुड़े श्रद्धालु क्या फैसला लेते हैं? देखिये the sadaknama की ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
डेरा सच्चा सौदा की सियासी विंग क्या लेगी बड़ा फैसला? लोकसभा चुनाव में किसके साथ ‘डेरा’
parmod kumar








































