मौसम विभाग ने वीरवार से हीट वेव से राहत मिलने की बात कही है। विभाग ने पंजाब के कई हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने व बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को अमृतसर, लुधियाना, पटियाला व बठिंडा में हीट वेव का प्रकोप रहा और साथ ही इन जगहों पर ऊष्ण रात्रि की स्थिति भी रही।
पंजाब के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। अमृतसर का तापमान 44.0 डिग्री, लुधियाना का 43.1, पटियाला का 42.8 डिग्री, पठानकोट का 44.3, बठिंडा का 44.7, फरीदकोट का 42.0, गुरदासपुर का 42.5, एसबीएस नगर का 42.4, बरनाला का 42.3, फिरोजपुर का 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। उधर अमृतसर का न्यूनतम पारा 31.0 डिग्री (सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक), लुधियाना का 30.1 डिग्री (सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक), पटियाला का 31.4 डिग्री (सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक), पठानकोट का 28.6, बठिंडा का 32.3 डिग्री (सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक), फरीदकोट का 31.0, बरनाला का 31.1, फरीदकोट का 32.9, फिरोजपुर का 30.8 डिग्री दर्ज किया गया।