सिरसा जिले के कालांवाली हलके में राजेंदर सिंह देसूजोधा की आंधी चल रही है, गांव गांव में जब वो जाते हैं तो एक गांव में सैकड़ों लोग एकत्रित होकर उनके साथ घर घर जाकर वोट मांगते हैं, राजेंदर देसूजोधा कहते हैं कि पहले चरणजीत फिर बलकौर उसके बाद शीशपाल अब मेरा नंबर बनता है, मैं घर घर जाकर वोट मांग रहा हूँ, पिछले चार सालों से घर नहीं बैठा, मैं इलाके के लिए घग्गर का पानी लाऊंगा, देखिये कालांवाली हलके के दड़बी गांव में ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|









































