कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल इस वक्त रेड हॉट फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला आग उगल रहा विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है। 6 में से 4 मुकाबलों में उन्होंने शतक ठोका है। वहीं आज यानी 6 जनवरी को कर्नाटक का सामना राजस्थान से अहमदाबाद में हुआ। इस मैच में देवदत्त पडिक्कल ने फिर 91 रन बनाए। वह शतक से तो चूक गए। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया।
देवदत्त पडिक्कल ने रचा इतिहास
26 साल के देवदत्त पडिक्कल ने इस विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 6 मैचों में 605 रन बना लिए हैं। इसी के साथ पडिक्कल पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम 3 अलग-अलग विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन हैं। यह कारनामा आज तक कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया है। 2019-20 के विजय हजारे ट्रॉफी में पडिक्कल ने 11 मैचों में 609 तो 2020-21 के सीजन में 7 मैचों में 737 रन ठोके थे।
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में पडिक्कल का प्रदर्शन
आरसीबी के इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन की शुरुआत झारखंड के खिलाफ 147 रन की पारी खेलकर करी थी। इसके बाद केरल के खिलाफ उन्होंने 124 रन बनाए। सिर्फ तमिलनाडु के खिलाफ ही पडिक्कल तीसरे मैच में बिना फिफ्टी या शतक बनाकर आउट हुए। चौथे मैच में पुडुचेरी के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल ने 113 तो पांचवें मैच में त्रिपुरा के खिलाफ 108 रन बनाए। अब छठे मैच में राजस्थान के खिलाफ फिर 91 रन ठोके।
देवदत्त पडिक्कल का आईपीएल और इंटरनेशनल करियर
देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए अपने करियर में अब तक 2 टेस्ट और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 90 तो टी20 में 38 रन हैं। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल में 74 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 11 फिफ्टी के बूते 1806 रन बनाए हैं।












































