हरियाणा के कुरुक्षेत्र में डीएफएससी के इंस्पेक्टर आशीष दांगी केस में नया मोड़ आ गया है, इस मामले में जहां मृतक इंस्पेक्टर की पत्नी अनु की शिकायत पर विभाग के कई अफसरों पर एफआईआर दर्ज की गयी है वहीं अब आशीष का मरने से पूर्व का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी के वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने अपनी मौत के जिम्मेदार विभाग के तीन अधिकारिओं को बताया है, इसके साथ मंडी में ड्यूटी के नाम पर 50 हजार रूपये दिए जाने का खुलासा हुआ है, इसके साथ उसको प्रताड़ना दी जा रही है, इस केस में जहां नेता प्रतिपक्ष भूपेंदर सिंह हुड्डा और इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने सीबीआई जांच की मांग की है वहीं अब पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है, बता दें की इनदिनों अनाज मंडियों में गेहूं की खरीद हो रही है और ऐसे में डीएफएससी विभाग के बड़े अफसर का सुसाइड करना कई तरह के सवाल खड़े करता है, क्या वाकई हरियाणा की मंडियों में अफसरों से पैसे लेने का मामला चल रहा है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.