हरियाणा के जेल विभाग के डीजीपी मोहमद अकील आज सिरसा पहुंचे, उन्होंने जिला जेल का निरिक्षण किया, निरिक्षण के बाद खास बातचीत करते हुए कहा की जिला जेल में नशे के कैदी और हवालाती बंद हैं, इसको लेकर जेल में नशा मुक्ति केंद्र खोला जायेगा, इसके साथ कैदियों के खाने और बैरक का भी निरिक्षण किया, डीजीपी ने कहा है जेल में बड़े सुधार की तरफ प्रयास चल रहे हैं, कुछ जेलों का विस्तार करने पर भी विचार चल रहा है, फतेहाबाद और हांसी में नयी जेल बनायीं जाएगी, इसके साथ सिरसा जेल की तरह से पेट्रोल पंप खोला जायेगा, जिसमे दिन के वक्त कैदी तेल डालेंगे और रात के समय जेल के कर्मी ड्यूटी करेंगे, देखिये ये वीडियो प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=5DZfj9wCW84&ab_channel=TheSadaknama