धान के कटोरे में निकला किसानों का दम, देखिये कर्जदार होता अन्नदाता!

Beant Singh

0
798
हरियाणा का सिरसा जिला जो कभी मुच्छल धान के लिए जाना जाता था, किसानों को इस फसल के इतने रेट मिलते थे कि किसानों ने अपनी गाड़ियों के पीछे वाह मुच्छल तक लिखवा दिया था लेकिन अब वक्त ने करवट ली और अब मुच्छल से ही किसान लगातार कर्जदार होते जा रहे हैं, आज सड़कनामा की टीम ने सिरसा की अनाज मंडी धान से कर्जदार होते किसान मुद्दे पर एक ग्राउंड रिपोर्ट की है, देखिये किसानों ने कुछ ऐसे बताया अपना दर्द, इस बार फसल के रेट नहीं मिलने से किसानों को घाटा हो रहा है, वहीं किसान सरकार पर भी फसलों के उचित दाम नहीं देने का आरोप लगा रहे हैं, देखिये ये रिपोर्ट बेअंत सिंह के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here