हरियाणा में मेरा पानी मेरी विरासत योजना को लेकर आज तीसरे फेज में हम पहुंचे मक्का की फसल देखने, सिरसा ब्लॉक के गांव पतली डाबर में कई किसानों ने मक्का के अलावा सब्जियों की खेती की, किसानों के अरमानों पर फेरा पानी, देखिये धान वाली जमीन में मक्का और सब्जियां कैसा रूप दिखाती है, बीज के पैसे भी पुरे नहीं होंगे, मुनाफा गया भाड़ में, किसानों ने कहा हमारे यहां धान की फसल में भी कम पानी की आवश्यकता होती है, यहां एक बार सिंचाई कर दें तो कई दिनों तक पानी नहीं सूखता है, डाबर मिटटी होने के कारण होती है सिर्फ धान की खेती, देखिये ये ग्राउंड रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
धान की जमीन में किसानों ने मक्का और सब्जियां लगायी, डाबर मिटटी ने अरमानों पर फेरा पानी?
Parmod Kumar