ग्लोइंग स्किन के लिए हम सभी लोग क्या कुछ नहीं करते हैं। इसमें सबसे कॉमन होता है कि हम बाजार से जाकर महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लाते हैं। हम सभी का ये मानना होता है कि महंगे प्रोडक्ट्स को चेहरे पर लगाएंगे, तो फायदा होना ही है। हालांकि, ये सच नहीं है, ऐसा बहुत कम ही होता है। इसके बाद हम सभी का दूसरा सबसे पसंदीदा काम अपने फेवरेट एक्टर की बताई बातों को फॉलो करना होता है। अब ग्लोइंग स्किन की बात हो रही है और हम ड्रीम गर्ल की खूबसूरती और सुंदरता पर बात ना करें, तो ये बहुत ही गलत बात हो जाएगी। दरअसल, ड्रीम गर्ल कोई और नहीं हमारी प्यारी एवरग्रीन एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन हेमा मालिनी हैं। इस समय उनकी उम्र 77 साल है, इसके बाद भी उनकी त्वचा बहुत सुंदर और ग्लोइंग दिखती है।
ईशा ने खोला था मां हेमा की सुंदरता का राज
अब बहुत सी महिलाएं ये सोचती होंगी कि काश हमें भी हेमा मालिनी जैसी ग्लोइंग स्किन मिली होती। मगर फिर उनके मन में ये बात भी आ जाती है कि हेमा मालिनी एक्ट्रेस हैं। अगर वो सुंदर नहीं दिखेंगी, तो भला कौन दिखेगा? वो अपनी सुंदरता को मेंटेन करने के लिए अच्छे खासे पैसे खर्च कर देती होंगी, मगर ये असल में सच नहीं है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने अपने एक इंटरव्यू में मां की खूबसूरती का राज साझा करते हुए बताया था कि वो बचपन से अपनी मां को घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखती हैं। आइए जान लेते हैं कि ये कौन सी चीजें हैं।
2 चीजों की मदद से आएगा चेहरे पर निखार
बता दें कि चेहरे पर निखार के लिए ईशा देओल ने बताया कि आपको बस 2 चीजों की जरूरत है। अगर इसमें से कोई सी भी चीज आपके घर पर नहीं है, तो आपको उसे खरीद कर लाना होगा। ये 2 चीजें ग्लिसरीन और नींबू हैं, इन दोनों चीजों का कॉम्बिनेशन त्वचा को साफ कर सकता है। इससे स्किन की कई समस्याओं का सामना करने में मदद मिलती है। साथ ही, त्वचा पर जमी टैनिंग की परत खत्म हो जाती है। आप भी इस नुस्खों को अपनी त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ईशा ने बताया सालों पुराना किस्सा
ईशा देओल ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि मेरी मम्मा शूटिंग से आकर सबसे पहले अपनी बॉडी पर ग्लिसरीन और नींबू का कॉम्बिनेशन रगड़ रही होती थीं। तब मैंने उनसे पूछा कि वो रोजाना शूटिंग से आकर ऐसा क्यों करती हैं, तो उन्होंने बताया कि कैमरा और हार्ड लाइट्स की वजह से मेरे शरीर पर टैनिंग हो जाती है। ये कॉम्बिनेशन टैनिंग को निकालने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके बाद इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि वो आज भी हेमा मालिनी के बताए नुस्खे को अपनाती हैं और इससे स्किन को बहुत फायदा होता है।












































