हरियाणा में भिवानी-महेन्दरगढ़ लोकसभा के हलका तोशाम के बड़े गांव जुई में विजय संकल्प रैली करने आये थे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सांसद रहे धर्मवीर सिंह की सीएम के सामने ही सम्बोधित करते हुआ जुबान फिसली, धर्मवीर बोले कि इस बार जनता हरियाणा में विधानसभा के दौरान 1987 की तरह ही 90 में से 85 सीटें कांग्रेस को देगी, धर्मवीर सिंह के कहने के बाद रैली में बैठे लोग हंसने लगे तो कइयों ने शोर भी मचा दिया, कुछ ऐसे बोले धर्मवीर सिंह, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त।
धर्मवीर सिंह की जुबान फिसली, बोले: 1987 की तरह 85 सीटें जनता कांग्रेस पार्टी को देगी!
parmod kumar






































