सोलर पंप लगवाने के नाम पर किसानों से ठगी करने वाला ध्रुवराज गोदारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
48

सोलर पंप लगवाने के नाम पर किसानों से ठगी करने वाला ध्रुवराज गोदारा चढ़ा पुलिस के हत्थे

 

वर्ष 2019 में सिरसा जिले के 6 किसानों ने जिसमें 4 किसान गांव माधोसिंघाना से 1 गांव गिगोरानी से ओर एक किसान गांव नेजियाखेडा से है

 

 

जिन्होंने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प लगवाने के लिए ग्लोबल सोलर इंटरप्राइजेज नाम की फर्म में किसानों से लाखों रूपए जमा करवाऐ थे लेकिन आज तक ना तो कोई सोलर लगाया और ना ही किसी को पैसे वापस दिए

 

 

 

इस फर्म का मालिक बसंत साई हैं और किसानों की लूट का मास्टरमाइंड धुर्व राज गोदारा जाखडावाली है किसानों ने अक्टूबर 2024 में इकोनॉमिक्स

 

 

 

 

सेल सिरसा में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके चलते इन दोनों पर FIR नंबर 00420 दर्द हुई थी इसके बाद सिरसा पुलिस ने हनुमानगढ़ से ध्रुव राज गोदारा को 16 मई को गिरफ्तार किया!