व‍ित्‍त मंत्री के बयान के बाद क्‍या सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल? ये है आज का लेटेस्‍ट रेट

Parmod Kumar

0
112

Petrol-Diesel Price on 20th Feb: पेट्रोल-डीजल के रेट प‍िछले करीब नौ महीने से स्‍थ‍िर बने हुए हैं. लेक‍िन आज भी पेट्रोल कई शहरों में 100 रुपये से ऊपर ब‍िक रहा है. प‍िछले द‍िनों व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण के एक बयान के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई थी. लोगों को उम्‍मीद थी क‍ि पेट्रोल पर एक ही झटके में 18 रुपये लीटर तक कम हो सकते हैं. व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था क‍ि कीमत में कमी लाने के मकसद से यद‍ि राज्य तैयार हो तो पेट्रोलियम प्रोडक्‍ट को जीएसटी (GST) के दायरे में लाया जा सकता है. यद‍ि राज्‍य सरकारें इस पर तैयार होती हैं तो यह एक लंबी प्रक्र‍िया है. लेक‍िन इसके बाद कीमत में बड़ी ग‍िरावट आ सकती है.

क्रूड ऑयल का ताजा रेट
इससे पहले व‍ित्‍त मंत्री ने यह भी कहा था क‍ि सरकार की तरफ से हर 15 दिन में कच्चा तेल, डीजल-पेट्रोल और विमान ईंधन (ATF) पर लगाए गए नए टैक्स की समीक्षा की जाएगी. हर 15 द‍िन में होने वाली समीक्षा में एटीएफ की कीमत में उतार-चढ़ाव देखा जाता है. इस बीच क्रूड ऑयल के दाम में नरमी बनी हुई है. प‍िछले द‍िनों क्रूड में तेजी के बाद फ‍िर से पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने की उम्‍मीद जताई जा रही थी. सोमवार सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 76.55 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड ग‍िरकर 83.27 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर आ गया.

क्या हैं आज के दाम? (Petrol-Diesel Price on 20th Feb 2023)
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 111.35 रुपये और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
– जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
– तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
– गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
– बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
– भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
– हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर