दिग्विजय अभी बच्चा है, जिस दिन मैंने जबान खोल दी, उस दिन ये घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे!

Parmod Kumar

1
609

इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला का बड़ा बरोदा में जेजेपी पर बड़ा हमला, दिग्विजय सिंह चौटाला पर पलटवार पर बोले, मैं अपनी जबान नहीं खोलना चाहता क्योंकि मुझे परिवार की चिंता है, लेकिन जिस दिन मैंने जुबान खोल दी ना और सारी बातें कह दी, उस दिन ये घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे लोगों में जाना तो बहुत दूर की बात है, उन्हें उनकी औकात का पता नहीं है अभी और मैं नहीं चाहता कि कोई बात मुझे मजबूर होकर उनके बारे में कहनी पड़े, जिस दिन कहदी, उस दिन बता दिया आपको कि तीनों चारों में से तुम्हारा सामना नहीं कर पायेगा, देखिये ये पूरी रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here